शनिवार, 21 नवंबर 2015

कपडा बेचने की एक सफल स्कीम ।

पिछले दिनो मुझे एक कपडा व्यपारी के बारे मे पता चला है ।  वह  एक स्कीम से कपडे बेचता है और भारी मुनाफा कमाता है ।
उस वयपारी की योजना कुछ  इस प्रकार है _ व्यपारी किसी कंपनी से घटिया किस्म के कपडे थोक मे सस्ते रेट पर खरीद कर लाता है ' जिनमे पेंट सर्ट' सडी ब्लाऊज ' और कुर्ती  सलवार के कपडे होते है ।इन कपडो को वह  अपने यहॉ लाकर  इनके फीस कटवाकर  तीन पृकार की आकृषक पेकिंग मे आलग  अलग मेच के अनुसार सेट तैयार करवाता है । एक सेट पेंट सर्ट के कपडो का दुशरा साडी व्लाउज का और तीसरे सेट मे कुर्ती सलवार के कपडे पेक होते है । यही कपडे परिधानो  मे सबसे अधिक पहने जाते है ।इसके बाद व्यापारी इन कपडो के पेकिंग सेटो के साथ  इनामी कूपन लगवाता है ' जो स्क्रेच करने बाला होता है जिसके उपर मोबाइल  आदि ईनाम छपे होते है । पर हर कूपन मे कपडो का ही एक सेट निकलता है । साडी के सेट के कुपन मे पेंट सर्ट और पेंट सर्ट  के सेट मे साडी व्लाउज य सलवार सूट का सेट निकलता है । यह व्यपारी अपनी बेन मे माल लेकर  अपने आठ दस सेल्स मेनो के साथ कपडे बेचने के लिए मुहल्लो ' कस्वो और गॉवो मे जाता है ।  वहॉ पर  इसके सेल्स मेन  अपने कंधो पर कपडो के सेटो से भरे बेग टाग कर  अलग  अलग गलियो मे जाकर  आवाजे लगाकर कपडे बेचते है ।और हर सेट मे इनाम निकलने की गेरंटी देते है । इनाम के लालच मे आकर वह स्त्रियॉ और पुरूस भी इनके कपडे खरीद लेते है जिनहे कपडो की जरुरत नही थी । और प्राय: 600 रू तो हर  आदमी की   जेव मे पडे ही रहते है {' जितनी इन कपडो की कीमत है }  इन पैसो को यह सेल्स मेन लोगो की जेव से स्कीम के तहत निकाल लेते हे । और जिन लोगो को एक जोड कपडो की भी जरूरत नही होती ' उनहे दो जोड कपडे बेच देते है । तो है न कमाल की स्कीम ।
इस तरह  इस व्यपारी का एक सेल्स मेन दिन मे 15 से 30 तक कपडे के सेट बेच लेता है । हर  एक सेट पर सेल्स मेनो को 50 रू का कमीशन मिलता है । जिससे यह लोग भी खूव कमा लेते है । अगर  एक सेट पर 50 रू कमीशन है तो व्यपारी को भी इतना ही प्राफिट  एक सेट पर जरूर मिलता होगा । इस हिसाव से दस लोग  एक दिन मे लगभग 200 सेट बेचते है जिन पर व्यपारी को 10000 रू का शुध लाभ होता है । और  इस चलती फिरती कपडे की दुकान मे तेजी से माल बिकने के कारण मुदृा भी स्थर नही होती ' एवं उधार  माल का पेमेंट भी जलदी चुकता हो जाता है । इस काम मे जादा झंझट भी नही है । न दुकान का किराया ना बिजली का बिल और न नोकर की सेलरी आदि कोई खर्च नही होत  इस तरह के काम मे । उपर से मुनाफा भी अधिक मिलता है ।
Seetamni@gmail. com
_____________________________________________

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।