बुधवार, 24 जनवरी 2018

कमाई करने के सरल तरीके ।

इस संसार मे हर आदमी  को अपनी जरूरते पूरी करने के लिए मेहनत करनी पडती है । आदमी को जीवन जीने के लिए कुछ ना कुछ काम धंधा करना जरूरी होता ।जिन लोगो को धन  एवं सभी सुख सुविधाए विरासत मे अपने बाप दादा से मिलती है उन्हें भी कुछ कम पर मेहनत तो जरूर करनी पडती । इस संसार मे मुफ्त मे कुछ नही मिलता हर चीज की कीमत चुकानी पडती है चाहे वह किसी भी रूप मे चुकाई जाए ।
आदमी अपनी जिंदगी चलाने के लिए दो तरह से मेहनत करते है एक शारीरिक श्रम और दूशरा दिमागी मेहनत ' अकुशल  आदमी अपना जीवन यापन करने के लिए शारीरिक मेहनत मजबूरी मे करता है जिसे हम मजदूरी कहते है । या अपने जीवन का सुनहरा समय किसी को मासिक किस्तो मे बैच देता है जिसे हम नोकरी करना कहते है । शारीरिक श्रम के काम से आदमी इतनी ही कमाई कर पाता है जिससे उसकी बुनियादी जरूरते रोटी कपडा और मकान ही बामुशकिल पूरी हो पाती है ।
स्मार्ट बर्क _दिमागी मेहनत करना सब पसंद करते है पर जानकारी की कमी के कारण सभी लोक यह नही कर पाते ' जिन लोगो ने जीवन के शुरुआती दिनो मे मेहनत से पढाई लिखाई करके कमाई का हुनर सीखा होता है वही लोग स्मार्टवर्क करने मे सफल होते है । उदाहरण के लिए _ पुराने जमाने मे एक राजा का लडका पालकी मे बैठकर स्कूल जाता था एक दिन रास्ते मे उससे कहारो ने पूछा _तुम क्या पढते हो और  इस पढाई से क्या फायदा होगा ? तो राजकुर ने कहा की मे हय सब तुम्हें नही बताऊगा क्योंकि अगर तुम यह सब सीख जाओगो ' तो आज मे तुम्हारे उपर सवार हू कल तुम मेरे उपर सवार हो जाओगे ' यही राज़ है ।
दिमागी मेहनत की ताकत  शारीरिक शक्ति से कई गुना अधिक होती है । दिमागी मेहनत से बडे बडे कारोबार होते है जिनमे हजारो लाखो लोग काम करते है । दिमाग की मेहनत के बल पर लोग जरूरत से अधिक धन कमाकर बगलों मे रहते है और हबाई यात्राए करते है उनके पास सभी सुख सुविधाए .होती है वह संपन्न जीवन जीते है धरती पर ही स्वर्ग का आनंद उठाते है अपसराओ जैसी नारीओ के साथ नित्य करते है और चेन की बंसी बजाते है । क्योकी उनके पास कमाई करने का हुनर होता है जिससे रूपये उनके पीछे भागते है ।
कमाई _ जेब मे रूपये आना कमाई होता है । कमाई करने के अनगिनत तरीके है भीख मागना भी कमाई करने का एक तरीका है । पर मित्रो मे तुम्हें स्मार्ट तरीको के बारे मे बताने जा रहा हू ।
1.कमाई का पहला सूत्र है लोभ ' लोभ हर  आदमी का पहला स्वभाविक गुण होता है । अपने प्रति या अपनी वस्तु के प्रति दुशरो मे लोभ पैदा करना और  उनहे लुभाकर कमाई करना कमाई का सबसे सरल  उपाय है ।उदाहरण के लिए ईनामी लॉटरी का  व्यापार तो लोभ की ही बुनियाद पर खडा हुआ .है ।
2.कमाई का दूशरा उसूल है डर लोग डर के मारे धन छोड देते है सोचते है जब हम ही नही रहेगे तो फिरर यह धन बेकार है । इसीलिए तो हास्पिटिलो मे रूपया बाढ की तरह  आता है ।डॉक्टरो की हाथ छूने की फीस हजार रूपया होती है । दो ग्राम की राई के दाने बराबर दबा की गोली और बूद भर दबा हजारों रूपयो तक की मिलती है ।यही तो है अधिक कमाई बाले क्षेत्र  जहाँ धन की गंगा बहती है ।
3.कमाई का सबसे लाभदायक जरिया है उधोग.उधोग लगाना अमीर बनने का रास्ता है ।उधोगो मो हजालरो लोग काम करते है या हजार लोगो की ताकत का काम  एक ही मशीन करती है  हजार लोगो की मेहनत का अगर सो सो रूपया भी मालिक को महिने मे मिलता है तो मालिक बैठे बैठे लाख रूपया कमा लेता है ।बूद बूद से ही तो समंदर भरता है ।दुनिया मे जब भी आमीर लोगो का चुनाव होता है तो उस सूची मे सबसे जादा नाम  उधोगपतीयो के होते है ।
4.कमाई का चौथा मबसे लाभदायक जरिया है मेरी नजर मे  भवन निर्माण का कार्यक्षेत्र दुनिया मे जब भी कोई आदमी धन संपन्न होता है और  उसके पास जरूरत से अधिक धन जमा होता है तो एसे लोग  अधिकतर  अलीशान भवन बनबाने मे  अपना धन खर्च करते है ।या बना बनाया बगला खरीदते है । इसीलिए तो बिल्डर सबसे जादा अमीर होते है । साधारण से मकान बनाने बाले कारीगर कुछ ही साल मे अपना खुद का बगला बना लेते है । भवन निर्माण मे लगने वाले मटेरियल के बिक्रेता भी खूब कमाई करते है ।भवन निर्माण का कार्यक्षेत्र भी लाभदायक क्षेत्र है ।

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।