शनिवार, 17 दिसंबर 2016

डिजिटल लेनदेन पर करोडो रू इनाम देगी सरकार ।

ग्रामीण  इलाके मे डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिए ' भारत सरकार ने 15\12\2016 को दो बडी इनामी योजनाओ की घोषणा की है । यह योजनाए 25 दिसम्बर से लागू होगी और 14 अप्रैल तक चलेगी । इस 100 दिन की अवधि मे डिजिटल लेनदेन करने वले ग्रामीण जनो को रोजाना सरकार 15 लाख रू इनाम देगी ।
भाग्यशाली ग्राहक योजना _ इस योजना के अंतर्गत जो गॉव के लोग चार तरीको से डिजिटल भुगतान करेगे इनमे रूपे कार्ड' यूपीआई एप ' यू एस एस डी ' आधार समर्थित भुगतान सामिल है । इन तरीको से 50 रू से लेकर 3000 रू तक के डिजिटल भुगतान करने वालो को ही इनाम मिलेगा । पूरे भारत के ग्रामीण  इलाको के 15 हजार लोगो का चयन होगा रोजाना 100 दिन तक जिनमे से हर  एक को हजार हजार रू इनाम मे दिये जाएगे । इसके अलावा हर सप्ताह सरकार लकी ड्रा निकालेगी जिसमे 7000 विजेताओ का चयन कर  उन्हें पाँच हजार  एवं दस हजार के इनाम दिये जाएगे । यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रो के लिए ह है 'जिसमे विक्रेताओ एवं सरकारी एजेसियो को किया जाने वाला डिजिटल पेंमेंट ही शामिल होगा । इनाम की रकम सीधे विजेताओ के बैक खातो मे जमा होगी । इस योजना के अंतर्गत एक ग्राहक तीन बार तक  इनाम ले सकेगा ।
डिजिधन व्यापार योजना _ यह योजना व्यापारीओ के लिए है । इसमे  डिजिटल भुगतान स्वीकार करने वाले व्यापारी एवं दुकानदारो मे से कुछ व्यापारीओ का चयन करेगी राष्ट्रीय  भुगतान निगम ' जिनहे 50_50 हजार रूपये के इनाम दिये जाएगे ।
मेगा इनामो की घोषणा - मेगा विजेताओं की घोषणा 14 अप्रैल 2016 को अंबेडकर जयंती के दिन होगी । जिसमे पहला पुरुस्कार " 1 करोड रूपये का दिया जाएगा । दूशरा पुरुस्कार 50 लाख रूपये का दिया जाएगा । तीशरा पुरुस्कार 25 लाख रूपये देय है ।
इन  इनामी योजनाओ पर सरकार अनुमानित 3 अरव रूपये से अधिक खर्च कर रही है । यह योजना गॉव के लोगो के लिए आम के आम  और गूठली के भी दाम दे रही है । तो फिर देर किस बात की आज ही सीखिए डिजिटल भुगतान के तरीके और हो जाईए तैयार  इनाम जीतने के लिए ।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजन _ यह योजना आज से देश मे लागू होगी । कालाधन से प्राप्राप्त आय  इस योजना मे जमा होगी और  इसी धन से इस योजना का संचालन होगा ।
🎯🎯🎯🎶🎶🌈🌈⛅🌇⛪⛪⛪🗿🗿🛃🛃🛃🛃🛃🛃🛃🛄🛄🛄🛄🛄🛅🛅🛅🛅🛅

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।