शनिवार, 10 दिसंबर 2016

डिजिटल मनी का आवाहन ।

देश मे अभी नोटबंदी का हू हल्ला थमा नही की भारत सरकार ने डिजिटल मनी का आवाहन कर दिया । नगदी रहित लेनदेन का मतलव है 'डिजिटल मनी 'यनी अब लोगो को नगदी रखने की जरूरत नही है ।इसके स्थान पर केवल रूपयो की संख्या पे करने का अधिकार लोगो को अपने पास रखना है ।वस्तू खरीद और सेवा के भुगतान के रूप मे यह  अधिकार किसी को भी दिया जा सकता है ।एवं लिया भी जा सकता है । डिजिटल मनी का उपयोग पारदर्शी सरल  और सुरक्षित तरीका है । इस तरीके से लोग घर बैठे दुनिया के किसी भी स्थान पर रूपयो का लेनदेन  आधा मिनट मे कर सकते है। डिजिटल मनी के चलन से देश की अर्थव्यावस्था वेग गती से चलेगी 'और देश भी इसी गती से विकास के पथ पर  आगे बढेगा । डिजिटल भुगतान के चलन से लोगो को नगदी के बोझ से मुक्ति मिलेगी 'साथ हीनगद मुद्रा के रखरखाव  और  उसकी सुरक्षा आदि से भी निजात मिलेगी । कुलमिलाकर देश मे डिजिटल मनी के चलन से लोगो को फायदा ही फायदा है । लोगो को डिजिटल मनी से डरने की जगह  इसका स्वागत करना चाहिए ।और डिजिटल भुगतान के तरीको को सीखकर  इन्हे जलन मे लाना चाहिए ।
डिजिटल मनी का रूपरंग _डिजिटल मनी का कोई रंग रूप नही है ।यह  अदृश्य शक्ति की तरह है । पर यह काम सारे करेगी । नगद मनी से भी जल्दी ।आने वाले समय मे नगदी का चलन घटकर नाम मात्र रह जाएगा । और नगदी नोटो के दर्शन बामुशकिल होगो । जो पुराने लोग नोटो की पूजा करते है उन्हें नोट तस्वीर मे जडवाकर रखना पडेगा ।क्योंकि डिजिटल मनी तो हवा मे रहेगी जो दिखाई नही देगी । केवल  उसकी संख्या का पता रहेगा की हमारे पास  इतने रूपये है । और  इनहे हम जहाँ चाहे वहाँ खर्च कर सकते हे । यह हमे अधिकार है । तो लोगो को चाहिए की उनहे मनी के रूप रंग से क्या लेना देना 'और  उसे छूने से भी क्या फायदा है । मनी से काम होना चाहिए ' जो डिजिटल मनी कर ही रही है । और क्या चाहिए । तो फिर बोलो हमारे साथ _ डिजिटल मनी 'माता तेरी विजय हो ।
🙌🙋🙆🙌🙋🙆🙌🙋🙆🙌🙋🙆🙌🙋🙆🙌🙋🙆🙌🙋🙆

चरोटा का बहूउपयोगी पौधा ।

चरोटा सीजल पीनेसी कुल का पौधा है ।इसका वैज्ञानिक नाम केशिया टोरा है । इसे चकोडा और पुवाड भी कहते है ।विदेशो मे इसे 'इंडियन लेवरनस ' के नाम से जाना जाता है ।
निर्यात के लिए प्रतिबंधित है चरोटा ' निर्यात के लिए प्रतिबंधित लगभग 50 पौधे एसे है जिनहे महानिदेशक विदेश वयापार दुवार  इन पौधो के व्यापार और निर्यात की अनुमति तभी होगी जव  इनहे खेती करके पैदा किया जाए ।
चरोटा भारत के अधिकांश प्रदेशो मे पाया जाता है ।इसके पौधे बरसाती मोषम मे जंगलो और खाली मैदानो मे भारी उगते । यह पौधा बिलकुल मैथी के पौधे के समान होता है । चरोटा के पौधे पर पीले रंग के फूल लगते है 'इसकी लंबी फलियॉ होती है जिनमे मैथी जैसे बीज निकलते है ।
चरोटा बहूउपयोगी पौधा है । जो मनुष्य के लिए कुदरत की अनमोल देन है । जिसके निम्नलिखित उपयोग है ।

  1. चरोटा के बीज की गिरी का उपयोग कॉफी बनाने मे होता है ।इसके बीज कडवे होने के कारण कॉफी का स्वाद बढाने मे सहायक होते है ।
  2. चरोटा के बीज मे पाए जाने वाले गोद नुमा पदार्थ से पान मशाले बनाए जाते है ।और यह गम बनाने मे भी उपयोग होता है ।
  3. चरोटा बीज पाऊडर का स्तमाल  अगरबत्ती बनाने मे बहुत होता है ।
  4. चरोटा मे पाए जाने वाले अम्लो का उपयोग साबुन आदि सौदर्य प्रशाधन बनाने मे होता है ।
  5. डाई एवं नील निर्माता भी चरोटा का उपयोग कच्चे माल मे करते है ।
  6. चरोटा चर्म रोगो की कारगर  औषधि है ।इसके बीजो से दाद खाज खुजली एवं कुष्ट रोग की दबाए बनाई जाती है ।🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

सेन्ट्रल बैंक की एक महाभृष्ट साखा ।

हम आपको सेन्ट्रल बैंक अॉफ  इंडिया की एक  एसी साखा की जानकारी दे रहे है । जिसके बारे मे जानकर  आपको आश्चर्य होगा की देश मे इस तरह की बैके भी है ।
सेन्ट्रल बैक की यह साखा मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की सुल्तानपुर तहसील के पास गॉव  'ईटखेडी ' मे स्थित है ।इस बैंक ब्रांच के अधिकंश ग्राहक  अनपढ गोड  आदिवासी है जो वन  अंचल के ग्रामीण है ।इसलिए यह बैंक  इन लोगो का भरपूर  शोषण कर रही है ।इस बैक मे लोगो को बैठने तक की कोई उचित व्यावस्था तक नही है ।लोग बैक के बाहर धूप मे खडे रहते है उपर से बैक वाले इन लोगो कू साथ बदतामीजी भरा बरताव करते है ।चपरासी से लेकर बीसी और केशियर यहा तक की बैक मेनेजर भी भृष्ट है ।इस बैंक मे लोगो का कोई भी काम बगेर रिस्वत लिए नही किया जाता है ।यहाँ तक तो ठीक ही है पर  इस बैंक के कुछ खातेदार तो एसे है जिनहे उनका खाता नं तक पता नही है 'बैक वालो ने जानबूझकर  इन लोगो को उनका खाता नं नही दिया है पासबुक देने की बात तै दूर है ।इह तरह के ग्राहको मे अधिकतर बृधा पेशन भोगी है । जिनकी पेशन का सारा रुपया बैंक कर्मचारी डकार रहे है ।बृध्दजन  अपनी पेंशन लेने बैंक जाते है तो बैक वाले उनहे सो या पचास रुपए देकर  उनसे अगुठा लगवा लेते है । या कह देते है की आभीआपका पैसा नही आया है ।बैंड के वीसी है गॉव के लोगो की सुविधा के लिए पर यह भी बैंक वालो की मिली भगत से भृष्टाचार कर रहे है । और लोगो की मुसीवत बने है ।
उधर सरकार डिजिटल मनी लेनदेन की बात कर रही है । जहाँ लोग नगद मनी बैक से लेने मे असमर्थ है । वे क्या जाने डिजिटल लेनदेन के बारे मे 'यह क्या है और कैसे होता है ।
👳👳👳👳👳👳👳👳👳👳👳👳👳👳👳👳👳

मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

जनधन खातो मे रूपये जमा करेगी सरकार ।

जन धन खातो मे सरकार रूपये जमा करेगी । यह सपना सजोए बैठी है भारत की गरीब जनता 'क्योंकि लोकसभा चुनावो के दोरान BJP ने भारत की जनता से एसा कहा था कि हमारी सरकार आने पर हम विदेशी बैंकों मे जमा भारत का काला धन बापस लाएगे और हर भारत वासी को 15_15 लाख रूपये देगे । इस लालच मे आकर भारत की जनता ने BJP को भारी वोट दिये थे । और केंद्र मे भजापा की सरकार बनी मोदी PM बने । इसके बाद PM मोदी ने जब जन धन योजना चलाई तो लोगो को यह भरोषा और पक्का हो गया की अब सरकार गरीबो को धन लाभ देने वाली है इसलिए जन धन योजन मे लोगो के खाते खुलवाए जा रहे है । और गरीबो ने जनधन योजना मे भारी मात्रा मे खाते खुलवाकर रिकार्ड बना दिया । अब जब विदेशी काला धन भी भारत मे वापस  आ गया और नोटबंदी से देश का काला धन भी ऊपर  आ गया जिससे सरकार के पास  आय कर के रूप मे भी काफी धन  आया है । अब लोगो को पक्का यकीन है की अब भारत सरकार गरीब लोगो के जनधन खातो मे रूपये जरूर जमा करेगी । चाय पान की दुकानो और गॉव के चोवारो पर यह चर्चा हो रही है । कोई कह रहा है की 50000 रू जनधन खातो मे आएंगे ' तो कोई 15_15 हजार रूपये बता रहा है । लोगों का कहना है की नोटबंदी से परेशान गरीब लोगो के लिए सरकार कुछ ना कुछ तो जरूर ही करेगी । 15 लाख ना सही तो कम से कम 15_15 हजार रूपये तो जन धन खातो मे सरकार जरूर ही जमा करेगी ।भरोषा रखो सरकार देगी पैसा देर है अंधेर नही है ' अब सायद नए साल मे देगी सरकार यह तोहफा जनता को ।
पढेलिखे लोग भी इस बात की पुष्टि कर रहे है । मीडिया पर भी कुछ  इस तरह की खबरे आ रही है ।उधर PM मोदी भी बार बार भारत की गरीब जनता के हित की बात कर रहे है ' जिससे इस बात के संकेत मिल रहे है ।
पर  आभी तक भारत सरकार की तरफ से इस तरह की कोई स्पष्ट खबर नही आई है की सरकार जन धन खातो मे रूपये जमा करने वाली है ।
यदि एसा होता है तो जीरो वेलेंस वाले जन धन खाता धरको को ही इसका लाभ मिलेगा । एवं गरीब परिवारो के एक ही मुखिया सदस्य के खाते मे रूपये जमा कर सकती है सरकार । पर फिर भी अधिकांश जन धन खाता धारकों को इसका लाभ मिलेगा । जो भी हो यह तो आने बाला समय ही बताएगा । पर यह यकीन के साथ कहा जा सकता है की सरकार गरीबो के हित मे उनहे लाभ पहुंचाने के लिए कुछ ना कुछ कदम तो जरूर उठाएगी ।
🙌🙌🙌👳👳👳👳👍👍👍👍👍👍👌👌💰💰💰💰💳💳💸💸💸👈🙌🙌🙌🙌🙌

सोमवार, 5 दिसंबर 2016

मोवाइल से पेमेंट करने के आसान तरीके ।

नोटबंदी के बाद भारत सरकार ने देश मे मुद्रा रहित लेनदेन के चलन को बढावा देने के लिए प्रयासरत है ।आज हर काम  अॉनलाइन होते जा रहे है । एसे मे डिजिटन मनी का चलन भी जरूरी है ।मुद्रा रहित लेनदेन बेहद  आसान है ।वस्तुएं और सेवाए लेने के बदले मे नगद रूपयो के स्थान पर क्रेडिट कार्ड और डेविट कार्ड से पेमेंट करने का चलन बहुत तेजी से बढ रहा है ।
📱 मोवाइल बैंकिंग _ यह मोवाइल से रूपये के लेनदेन का तरीका है ।जिससे हम  अपने बैक खाते मे जमा रूपये  घर बैठे किसी दूशरे ब्यक्ति के बैक खाते मे भेज सकते है ।मोवाइल से रूपये ट्रास्फर करने के प्रमुख्य तीन तरीके इस प्रकार है 1. USSD  सेवा 
2.UPIऐप
3. E _ वॉलेट
Ussd सेवा _ नेशनल यूनीफीड ussd प्लेटफार्म ' यह मोवाइल से रूपये भेजने का सबसे आसान तरीका है । जैसे हम  अपने मोवाइल का वैलेंस  आदि देखते है बिलकुल  उसी तरह से पैसे भेजने का तरीका है ।सबसे पहले अपने बैक खाते मे रजिस्टर मो . नंबर से *99# डायल करे और कॉल का बटन दबाए ।अब  एक सदेश  आता है जिसे ओके करना होता है इसके बाद दुशरे संदेश मे अपने बैक का नाम भरकर सेड करना होता है ' तीसरे संदेश मे सात विकल्प आते है पहले नं पर बैक बेलेंस चेक करने का विकल्प होता है ' चोथा विकल्प फंड ट्रास्फर का होता है ।इनमे से जो चाहे उस विकल्प का नं संदेश के नीचे दिये खाली स्थान मे भरे ओर सेड करे । इस तरह दिये गए निर्देशो का पालन  जल्दी जल्दी करना होता है । इस तरह नियमो के अनुसार ussd सेवा के जरिए हम रूपये ट्रास्फर भी कर सकते है और  घर बैठे अपना बैंक वेलेंस चेक भी कर सकते है यह बहुत  आसान है ।
ई_वॉलेट _ मोवाइल प्रीपेड वॉलेट  ऐप ' इस सेवा से अॉनलाइन पेमेंट करने के लिए हमे सबसे पहले अपने मोवाइल मे वॉलेट  एप डाउनलोड करना होता है ।यह  एप अलग  अलग प्रकार के होते है जिनमे से हमे अपनी सुविधा के अनुसार  एप चुनकर लोड करना होता है ।इसके बाद वॉलेट  एप पर  अपने ईमेल वा पासवर्ड के उपयोग से साइन अप करना होता है ' इसके बाद वॉलेट  एप से से रूपये का केशलेश पेमेंट करना आसान है ।
एयरटेल मनी _ एयरटेल मनी भी एक  एसा ही वॉलेड प्रीपेड है ।यदि हम  अपने मोवाइल मे भारतिय  एयरटेल का सिम कार्ड उपयोग करते है तो इसमे एयरटेल मनी खाता बनाकर  उसमे मनी लोड कराए और केशलेश पेमेंट करे ।पर  इस खाते से केश निकाला नही जा सकता । एयरटेल मनी खाते मे जमा धनराशी का उपयोग  अपने या किसी दुशरे के बैक खाते मे ट्रास्फर किया जा सकता है । इससे विल पेमेंट ' अॉनलाइन सॉपिंग ' मोवाइल रीचार्ज आदि का पेमेंट किया जा सकता हे है ।इस विषय मे और  अधिक जानकारी के लिए एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल किया जा सकता है ।
UPI ऐप _ यूनीफीड पेमेंटस  इंटरफेस ' ऐप यह  ऐप केवल मोवाइल को सपोट करता है 'और  इस  ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है ।इसके बाद  इस  ऐप को अपने बैक खाते से जोडना होता है' फिर  इस  ऐप पर  अपनी आईडी बनाई जाती है ।एवं मोवाइल पिन जेनरेट करना होता है ।और  इसे अपने आधार नंवर से भी जोडना होता है ।इसके बाद UPI ऐप से 50₹ से लेकर  एक लाख रूपये तक या इससे भी आधिक का मनी ट्रास्फर किया जा सकता है ।
💼👠👖👓⌚👕👒💄👞👟👓⌚👡👢👚👙👘👗⌚👝🎒💼👜

शनिवार, 26 नवंबर 2016

भारत मे नोटबंदी का प्रभाव ।

नोटबदी 11नवम्बर 2016
भारत सरकार का हजार  और पाँच सौ के पुराने नोटो का चलन बंद करने का फैसला आने के बाद देश मे बडी उधल पुथल मची है ।मुद्रा के आभाव मे समाज की दोड मानो थम सी गई है । बाजारों मे खरीदारी कम हो रही है । 11 नवंबर से ही हर दिन समाचार पत्रो ' न्यूज चैनलो एवं आकाशवाणी समाचारो मे नोटबंदी हेडलाइन बन कर छाई ।उधर कॉग्रेस  एवं विपछी दल सरकार के इस फैसले को बापस लेने की मॉग पर  अडे है ' और  इसका बिरोध कर रहे है । इस मुद्दे पर सदन मे रोज हंगामा हो रहा है । 17 नवंबर से तो सदन चलना ही बंद है और  अब 28 नवम्बर चक सदन की कार्यवाही स्थगित है ।
हालाकि सरकार का नोटबंदी के कदम का फैसला देश हित मे है ।एवं जनत ने इसका स्वागत किया है । जनता की राय मे भी 90% लोगो ने सरकार के समर्थन मे वोट किया है । क्योंकि नोटबंदी से निम्न लाभ होने वाले है । जैसे _

  1. नोटबंदी से देश मे नकली नोटो का चलन बंद होगा ।
  2. आतंकबाद व तस्करी पर रोक लगेगी ।
  3. कालाधन सामने आने से सरकार को अधिक इंकमटेक्स मिलेगा ।
  4. नगदी की कमी से महगाई घटेगी ।
  5. डिजिटन मनी का चलन बढेगा ।
  6. अपराध और भृष्टाचार कम होगा ।
  7. देश की आर्थिक स्थित मजबूत होगी ।
  8. मुद्रा की कमी से गरीवो का खर्च कम होगा ' उपर से सरकारी धन की मदद मिलने से गरीबी कम होगी ।
  9. गरीब  और  अमीर का फासला कम होने से समाज सतुलित बनेगा ।
  10. विशेष प्रकारके नए नोटो के चलन से लूटपाट जैसी अपराधी घटनाए कम होगी ।
  11. इस डिजिटल युग मे भारत भी दुनिया के साथ कदम मिलाता हुआ आगे बढेगा और विकाश करेगा ।
नोटबंदी का यह बदलाव  आज के समय की माग है ।यह युग डिजिटल युग है । इसमे नगद मुद्रा की नही ' वल्कि डिजिटल मनी के चलन की जरूरत है 'जो समाज के लिए फायदेमंद है ।💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲📲

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

निराकार के चित्रकार ।

कहा जाता है की जहाँ न पहुचे रवि वहां पहुचे कवि ' उसीतरह निराकार को भी आकार देता है चित्रकार । चित्रकार  अपनी कल्पना शक्ति से अदृश्य वस्तुओं का भी चित्र बना कर  उसे समझा देते है । उदाहरण के लिए किसी चित्रकार ने समय का चित्र वनाया है । समय  एक अदृश्य शक्ति है । पर चित्रकार ने उसे भी एक रूप दिया । इसी तरह के बहुत सारे चित्र है जैसे भारत माता का चित्र ' इंसाफ की देवी का चित्र और सभी हिंदू देवी देवताओं के चित्र चित्रकारो की कल्पना के ही रूप है ।
चित्रकार पिकासो - पिकासो के चित्रो की शैली तो सभी चित्रकारो से अलग है । पिकासो के चित्रो को देखने पर सिर चकरा जाता है । एक हाथ  उठाते हुए आदमी के चित्र मे अनेक हाथ दिखते है । वाह क्या कलाकारी है ।भारतिय  चित्रकार वासुदेव एस गायतोडे की एक पेंटिंग करीब 30 करोड रूपए मे बिकी थी ।भारत के मुख्य चित्रकारो मे -चित्रकार मोहिती ' चित्रकार राजा रवि वर्मा' चित्रकार मकबूल फिदा हुसेन 'चित्रकार शिवाजी तुपे आदि नाम है ।
अब बात कारटूनकारो की _ कारटूनिस्ट भी कमाल के जादूगर होते है । एसे एसे रूप पेस करते है जिनकी आम लोग कल्पना भी नही कर सकते 'मिक्की माऊस ' को ही देखो ।भारत के फेमस कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण जिनका हाल ही मे दिहात हो गया । उनहोने चाचा चोधरी के कॉमिक्सो मे सावू और चाचा चोधरी के काल्पनिक पात्रो को जन्म दिया ।
आज काजल कुमार भी एक  उभरते कारटूनकार है जिनके कार्टून भी खूव पसंद किये जा रहे है । काजल कुमार राजनेताओ के कार्टून खूव बनाते है जो व्यंग आत्मक होते है जिन्हें देखकर बडी हसी आती है । कार्टूनिस्टो की भी एक  अपनी अलग ही कलाँ है ।
इसाफ की देवी 
💙💜💖💗💟💙💜💖💗💟💙💜💖💗💟💝💗💖💟💜💙💙💜💗💖💟💝💛💚💙💙💚💛💚💙

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।