सोमवार, 5 सितंबर 2016

ब्लॉग से कमाई कैसे करें ।

ब्लॉगिंग दुनिया का सबसे स्मार्ट वर्क है ।
ब्लॉक से कमाई के लिए ' सबसे पहले तो ब्लॉग इंग्लिश मै होना चाहिए ।जिससे दुनियाभर से पाठक ब्लॉग पर  आ सके । दुशरे यदि ब्लॉग हिंदी भाषा मे भी हो तो इसके लिए फिर ब्लॉगर के पास  अपने खुद के प्रोडेक्ट होना चाहिए । प्रोडेक्ट के एड  एडवर्ड की की सहायता से अपने ब्लॉग पर लगवा कर  उनकी बिक्री से अच्छा रूपया कमाया जा सकता है ।
यदि उपरोक्त दोनों उपाय ब्लॉगर नही अपना सके तो फिर एडसेंस के विज्ञापन ब्लॉग पर लगवा कर कमाई की जा सकती है ।इसके लिए कम से कम 30 ब्लॉग पोस्ट हो ' एवं ब्लॉग छह माह पुराना हो ' और ब्लॉग पर तीन हजार के लगभग  अॉडियंस हो तब  एडसेंस को एप्लीकेशन देकर ब्लॉग पर गूगल के एड लगते है ।इसके बाद सौ डालर पूरे होने पर गूगल पेंमैंट देता है ।
एडसेंस से ब्लॉगर को कमाई तो होती है पर बहुत कम जिस पर  आश्रित नही रहा जा सकता है ।क्योंकि सप्ताह भर मे एक या दो हिट मिलते है ' जिससे महिने भर मे ब्लॉगर की झोली मे चद डालर ही पडते है । ब्लॉगिंग बतोर  एक पार्ट टाईम काम है । 
हिंदी ब्लॉग से हर महिने 100 डॉलर कमाने के लिए ' किसी एसे विषय पर हर दिन पोस्ट लिखना चाहिए ' जिस विषय को पाठक गूगल पर सबसे जादा सर्च करते हो ' एबं लाखों की संख्या मे पाठक ब्लॉग पर  आते रहे । कमाई पाठकों पर डिपेंड करती है जितने जादा पाठक ब्लॉग पर  आएंगे तो उनमे से कुछ  एड पर भी क्लिक करेगें  और कमाई के अवसर बढेगे । यानी ब्लॉग पर जितने जादा पाठक  उतनी ही जादा कमाई ।
💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲💲
Seetamni@gmail. com

शनिवार, 3 सितंबर 2016

हाथ की चक्की

मित्रो यह वही चक्की है जो लालभुजक्कड की समझ मे आई थी । और गॉव के रास्ते की धूल पर पडे निशानो के बारे मे गॉव बालो के पूछने पर लालभुजक्कड जी ने कहा था कि _ लालभुजक्कड बुझ के और न बूझे कोय' पैर मे चक्की बॉध के कोई हिरना कूदा होय ।
यह चक्की गवाह है मानव सभ्यता की इसने अनेक जमाने देखे होगे ' क ई  स्त्रियों ने इसे चलाते हुए गीत गाए होगे 'इसने अपने आटे से कितनो की भूख मिटाई होगी ।
पर  अब यह शंत  और मोन बैठी है घर के किसी सुनसान कोने मे और गवाही देती है अतीत की जो समय  गुजर गया है  ।

कुम्हार की चॉदी


सोमवार, 22 अगस्त 2016

धन संग्रहण का सच ।

धन संगृह के एक बहुत बडे सच का खुलासा ' क्या है ?
ओशो ने अपने उदबोधन मे संपत्ति इकट्ठा करने का  एक बडा सच  उजागर किया है । ओशो ने कहा है कि _ बिना चोरी और बेईमानी के संपत्ति इकट्ठी करना असंभव है ' यह कभी भी संभव नहीं रहा ' आज भी संभव नहीं है ।
{यह बात  ओशो की पुस्तक 'जीवन रहस्य ' के पेज नं 119 के पैरा 3 पर लिखित प्रमाण है ।}
हमें अपने समाज का गहराई से अबलोकन करने पर  उपरोक्त कथन सच सा पृतीत होता है । हम समाज मे देखत़े है कि झेठ ' चोर ' धोखेबाज  और बेईमान लोग धनी बन जाते है एवं ईमानदार कडी महनत से पसीना बहाकर भी ब मुसकिल दो जून की रोटी ही कमा पाता है ।और हमेशा निरधन ही रहता है ।

💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼
Seetamni@Gmail. com

शनिवार, 23 अप्रैल 2016

सबसे सस्ता नास्ता 'मुरमुरा ' !

                          Best fast food
मुरमुरा दुनिया का सबसे सस्ता सुपाच्य  आहार है । जो धर्मीक ' आध्यात्मिक ' शारीरिक ' आर्थीक ' आधूनिक ' आदि सभी दृष्टियो मे एक  उत्तम आहार माना जाता है ।
मुरमुरा परिचय _मुरमुरा ' परमल ' लाई ' आदि नामों से जाना जाता है ।यह धान का पापकोर्न होता है जो चावल का ही एक रूप है ।
मुरमुरा प्रशाद _सबसे शुद्ध शाश्रवत सात्विक प्रशाद लाई चिरोंजी का ही माना जाता है ।यह सबसे सस्ता होता है ।  एक Kg लाई और 100g चिरोजी के प्रशाद की कीमत लगभग 50₹ होती है ।जो 100 व्यक्तियो को वितरण करने के लिए पर्याप्त होता है ।
मुरमुरा का मीठा नास्ता ।
मुरमुरा का दस प्लेट मीठा नास्ता 25 रू मे तैयार हो जाता है । जिसका भार 250g होता है । इसे बनाने मे 200g  मुरमुरा '50g बूदी (नुक्ती) 10 विस्किट की जरूरत भर होती है । वस तैयार है मुरमुरे का मीठा नास्ता । हर प्लेट मे 25g  मुरमुरा और नुक्ती का मिश्रण डालकर ' प्लेट मे एक  एक विस्किट रखकर महमानो के सामने पेश कर दीजिए ।
 सेव परमल का नमकीन नास्ता ।
सेव परमल का नमकीन नास्ता भी 25 _30 रू मे 10 प्लेट नास्ता तैयार हो जाता है । इसे बनाने के लिए 200 परमल (मुरमुरा) मे 50g वेशन सेव मिलाए जाते है ।स्वाद अनुसार थोडा नमक  और मिर्ची पाउडर " एक प्याज के छोटे छोटे तुकडे " इस सभी सामग्री को आपस मे मिलाकर" उपर से एक नीबू काट कर  निचोड़ने के बाद तैयार हो जाता है ।परमल का नमकीन नास्ता ।
मुरमुरा के लड्डू ।
मुरमुरे के लाल ' हरे ' पीले लड्डू गली नुक्कड़ की छोटी दुकानों पर बिकते है । जिन्हें बच्चे खूब पसंद करते है और चाब से खाते है ।मुरमुरा के लड्डू घर पर भी बनाए जा सकते है ।इन्हें बनाना बहुत आसान है । लड्डू बनाने की बिधि _ 200gचीनी की चास्नी मे 10g मीठा रंग ' 50g खोपरा ' 750g मुरमुरा मिलाकर हाथ से लड्डू बनाए जाते है । इस  एक किलो मिश्रण से मध्यम आकर के लगभग 100 लड्डू तैयार हो जाते है ।जिन पर कुल 50_60 रूपये का खर्च बेठता है ।

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।