शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

बिजली का विकल्प सोलर पेनल ।

आज के इस  आधुनिक मशीन यंत्रो के युग मे आदमी का जीवन बहुत सुखमय है । पुराने समय की अपेछा आज  आदमी की श्रम शक्ती का बहुत कम  उपयोग होता है । सभी मेहनत के काम कृतिम  ऊर्जा से होते है ।जिसमे बिदयुत शक्ती का पहला स्थान है ।अगर 10 मिनिट के लिए भी बिजली चली जाती है  तो मानो व्यक्ति की जीवनचार्या रूक जाती है । यह भारत के शहरी क्षेत्रो की बात है ।पर ग्रामीण  इलाको मे तो महिनो बिजली का पता नही रहता एसी स्थती मे गामीण जनो के काम काज कैसे चलते होगे । और जब कभी बिजली रहती भी है तो बोल्टेज  अधिक होने से लोगो के बिदयुत यंत्र खराब हो जाते है ।और महिने मे लोगो को बिजली के बिल का भुगतान भी करना पडता है ।
सुर्य  ऊर्जा_सोलर पेनल का उपयोग व्यक्ति को बिजली की सारी झंझटो से मुक्ति दिलाता है । साथ ही बिजली के बिल से भी छुटकारा मिलता है । आज मोबाइल चार्ज करने से लेकर खेतो मे पंप चलाने के लिए भी सोलर पेनल  उपलब्ध है । 5_10 वाट के सोलर सेल से लेकर हजारो वाट के सोलर पेनल बाजार मे लिल रहे है । जो किफाइती होने के साथ ही क्इ साल तक के लिए टिकाऊ भी होते .है । कंपनियां 20_30 साल की गेरटी वारटी के साथ यह पेनल बेचती है ।और यह बास्तविक है कि अगर  इन सोलर पेनलो का सही रखरखाव व सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह 25_30 साल  आराम से चलते है । एक मध्यम घर परिवार के लिए 200 वाट का सोलर पेनल पर्याप्त होता है । जिसकी कीमत बाजार मे 7_8 हजार रू के लगभग होती है ।
सोलर पेनल का उपयोग खरना भी बडा आसान होता है ' इसमे करंट लगने का भी कोइ खतरा नही होता और  ना वोल्टेज बढने घटने से यंत्रो के खराव होने का डर रहता है । वल्कि सोलर पेनल से टीवी चलाने पर 'टीवी की पिक्चर क्वाल्टी भी साफ दिखती है । पर यह सोलर पेनल सुरज की धूप से करंट बनाते है  'जो बादल होने पर या बारिश होने पर  और रात मे काम नही करते ' इसलिए इसके साथ चार्जिगं बेटरी रखना जरुरी होता है । और यह सोलर पेनल धूप से a/c करंट बनाते है जिसे  d/c मे बदलने के लिए अल्टीनेटर यंत्र भी रखना पडता है । पर  एक बार सोलर सिस्टम सेट होने के बाद फिर सालो तक  इसके उपयोग मे कोई परेशानी नही आती है ।एवं घर की छत पर सोलर पलेट लगा होने से घर की शान भी बढती है ।

मित्रों मे किसी सोलर पेनल कंपनी का प्रचार नही कर रहा हू ।अपितु लोगो को सूरज की ऊर्जा का उपयोग करने का एक सरल  और सस्ता रास्ता सुझा रहा हू ।जिसे मे खुद भी अपना रहा हू ।और जिससे संतुष्ट भी हू ।सोलर पेनल के उपयोग से धन की बचत तो होती ही है ।काम मे भी रूकाबट नही आती है । पहले मे भी बिजली को लेकर बहुत परेशान रहता था । पर जबसे मैने सोलर पलेट का स्तमाल किया है । तबसे आब शुकुन मे हू । मेने अपने घर का बिजली का कनेक्शन भी कटवा दिया है । आज मेरे घर मे बिजली से होने वाले सभी काम सोलर पावर से हो रहे है ।


चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।