शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

धनदाता कुवेर ।

मनुष्य शरीर की प्रवृति सुख की है ।इसलिए हर मनुष्य सुख खोजता है ।सुख सुविधा के साधन जुटाने हेतु संसार के हर  आदमी को धन की जरूरत है ।बिना धन के जीना पशुओं के समान है ।
बाबा कर्मयोगी का भोगी उपदेश
राधा रानी तपस्थली मथुरा यूपी के बाबा कर्मयोगी का उपदेश  आम कथा कथित साधु संतों से बिल्कुल बिपरीत है । बाबा का उपदेश कुछ  इस प्रकार है कि _ भोगी बनो ' लोभी हो जाओ ' जब तुम्हारा मन भोगों से भर जाएगा तो त्याग अपने आप हो जाएगा 'करना नही पडेगा । इसलिए धन पाने का उपाय करो ' कर्म, करो ' कर्म के बिना धन पाना असंभव है । कर्म करने के बाद भी धन का अभाव हो तो इसका उपाय बाबा बताते है कि _धन चाहने वाले ध्यान दे ' धन का देवता कुवेर है ' कुवेर देव के अलावा आपको अन्य कोई देवता धन नहीं दे सकता क्योंकि हर देवता का अपना अपना अलग  अलग कार्य क्षेत्र है ।
अतः धन पाने के लिए अपने घर पर भगवान कुवेर की फोटो एवं कुवेर यंत्र स्थापित करें । श्री शिद्ध कुवेर यंत्र एवं कुवेर देव का फोटो निशुल्क मगाने हेतु ' बाबा के आश्रम मे संपर्क करें 09266366000 पर ।
बाबा की ओर से कुवेर फोटो एवं शिद्ध यंत्र बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है । यदि फिर भी कोई व्यक्ति कुछ दान देना ही चाहे तो फिर सवा किलो हवन सामग्री दान कर सकता है ।यह हवन सामग्री यंत्रों की शिद्धी करण क्रिया मे आहूती करने मे उपयोग होती है ।
{धन का देवता एवं खजाने का मालिक भगवान कुवेर है }

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।