रविवार, 18 दिसंबर 2016

ग्रामीण विकास मे स्कूल व पंचायतो की भूमिका ।

केंद्र व राज्य सरकारे ग्रामीण विकास के लिए बहुत प्रयत्नशील है । सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनाए संचालित की है । फिर भी गॉवो का विकास बहुत धीमी गती से हो रहा है । अंतिम छोर पर खडे गरीब गॉव के मजदूर तक सरकारी योजनाओ का लाभ ना के बरावर ही पहुच पा रहा है ।
ग्रामीण जन जीवन और जीवन शैली ।
देश दुनिया मे इतना विकाश होने पर भी आज ग्रामीण जन  आज दो हजार पुरानी जीवन शेली मे जी रहे है । कच्चे मकान ' मिट्टी के चुल्हे चोके '  चिराग ' चक्की ' ओखली ' अलाव सबकुछ वही पुराना है ।पुराने जीवन मुल्यो पर  आधारित है गॉव का जीवन । कृषि एवं पशूपालन के सहारे ही चलतीं है गॉव की जिंदगीयां ' ग्रामीण क्षेत्रो का वाहरी परिवेश भले ही आधूनिक दिखता है । पर भीतर से गॉव का जन जीवन अंधकार और  अंधविश्वास से भरा है । पुराने रीति रिवाज ' पुरानी भाषा बोलियां ' पुराना धर्म और परंपराए ग्रामीण जीवन मे जड जमाए हुए है । सही मायने मे ते ग्रामीण जन जीवन मे नये आधूनिक समाज का जन्म ही नही हो रहा है ।
ग्रामीण शासकीय स्कूल _ शिक्षा का अभाव गॉवो के विकास मे सबसे बडी बाधा है । दिहाती इलाकों मे सरकारी शिक्षा व्यावस्था मे बहुत सुधार की जरूरत है । शिक्षको पर कडे नियम लागू होने के साथ ही सरकारी स्कूल जल्द ही डिजिटल होने चाहिए यह  आज के समय की माँग है ।सरकारी स्कूलो के छात्र  आज भी गधो की तरह बस्ते का बोझ ढो रहे हे ' जवकि आज समाज हर क्षेत्र मे अॉनलाइन होता जा रहा है ।और  आज की सरकारी शिक्षा इस मामले मे पीछे चल रही है ।शिक्षा मे आज वर्तमान  आगे है और देश का भविष्य बच्चे डिजिटल शिक्षा मे पीछे चल रहे है ।
शिक्षा का व्यापार नही होना चाहिए ' और न ही शिक्षक रोजी कमाने या वेतन पाने के लिए शिक्षा दे ।शिक्षा सेवा और दान भाव से प्रदान की जानी चाहिए ।
ग्राम पंचायते _ग्रामीण विकाश मे पंचायत की अहम भूमिका होती है । पर  इस मामले मे ग्राम पंचायते असफल है । गॉव पंचायते सशक् होना चाहिए ।एवं डिजिटल सुविधाओं से लेश होनी चाहिए ।पंचायतो के असहयोग के कारण ही आज गॉव विकाश मे पीछे चल रहे है । सरकार सरपंच पद के लिए पिछडी जातियो के उम्मीदवारो को प्राथमिकता दे रही है जो लोग  अपना और  अपने परिवार का विकाश नही कर सके ' उन लोगो से गॉव के विकास की आशा कैसे की जा सकती है । जो लोग खुद गंदगी मे रहते है वह ' स्वछ भारत  अभियान ' मे क्या सहयोग देगे । जव तक ग्राम पंचायतो मे अनपढ गवार सरपंच रहेगे तव तक  गॉवो का विकास असभव है ।
🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚴🚵🚴🚵🚵🚵🚵🚵🚵🚵🚵

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।