बुधवार, 13 अप्रैल 2016

मोबाइल बिल कैसे घटाए ?

मोबाइल आज हमारी जिंदगी का एक  अनिवार्य साधन है । हम लोगों से आमने सामने इतनी बात नहीं करते जितनी मोबाइल पर बात करते है । जिससे मोबाइल विल पर रह महिने भारी रकम खर्च होती है ।इस साल देश के सरकारी बजट मे भी मोबाइल बिल मैहगा कर दिया है ।
हम अपने मोबाइल खर्च मे कटौती करने के लिए  कुछ साधारण से उपायो पर  अमल करें ' तो यकीनन हम  अपने माशिक मोबाइल विल को घटाकर आधा कर सकते है ।
📱मोबाइल बिल कम करने के उपाय 📱

  1. अपने मोबाइल का सही उपयोग करें ' 
  2. रिंग करने वालों को रीटर्न काल न करें 'एसा करने से फिर यह लोग हर बार रिंग करके हमारी इस कमी का लाभ उठाते है ।
  3. महिने भर के लिए इकट्ठा मोबाइल रीचार्ज कराना सस्ता पडता है ।बार बार थोड़ा थोड़ा रीचार्ज कराना या रीचार्ज कूपन लेना मैंहगा पडता है ।
  4. अपनी मोबाइल कॉल सेटिंग मे कॉल समय सीमा 1मिनट सेट रखे 'मोबाइल पर मुख्य जरूरी खास बात 1मिनट मे ही पूरी हो जाती है ।
  5. किसी संस्था या कंपनी से बात करने के लिए उनके टोल फ्री नंबर पर ही बात करें ।
  6. किसी को कॉल करने पर यदि आवाज साफ न सुनाई दे तो तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट करें । फिर दुबारा कॉल करें ।
  7. दुशरों को अपना मोबाइल उपयोग के लिए देने से पहले यह जरूर कहै _ कृपया जल्दी करना ।
  8. अपने मोबाइल मे लॉक कोड डालकर रखे ' ताकि मोबाइल चार्ज पर लगा होने पर भी बिना अनुमति के कोई मोबाइल का उपयोग न कर सके ।
  9. अपने नंबर पर कॉलर रिंग टयून  आदि फ्जूल की सेवाएं बिलकुल बंद करें ' इनका शुल्क लगता है ।
  10. अपने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से डिस्काउंट  अॉफर का लाभ लेने के लिए 'एक दो दिन अपने मोबाइल खाते मे जीरो बैलेंस रखे ।
  11. मोबाइल इंटरनेट का उपयोग करने हेतु 'अपनी जरूरत के मुताबिक MB पेक लें ' क्योंकि इंटरनेट डाटा पेक की समय  अवधि बहुत कम होती है जो समाप्त होने पर पैसा फ्जूल ही जाता है ।
📲  जो सोबत है सो खोबत है ' जो जागत है सो पाबत है ।

===================================

कोई टिप्पणी नहीं:

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।