गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

बेबी उत्पादो पर अधिक मुनाफा ।

बेबी उत्पादो का करोवार  अधिक लाभदायक है । क्योंकि बच्चों की उपयोगी वस्तुएं बनाना और बेचना अन्य वस्तुओं की तुलना मे काफी सरल होता है । साथ ही इनके व्यापार मे लाभ भी अधिक होता है ।

बच्चों के लिए वस्तुएं खरीदने मे मॉ -बाप भी कंजूसी नहीं करते ' और  अपने बच्चों की खुशी के लिए दिल खोलकर धन खर्च करते है ।कभी कभी बाजार मे बच्चे दूकान पर किसी खिलोने को लेने की जिद पर  अड जाते है ' तो फिर मम्मी पापा को हर हाल मे वह खिलोना खरीदना ही पडता है । चाहे दुकानदार कितना ही मेहगा क्यों न दे ।

बच्चों की उपयोगी चीजें इनके जन्म दिन आदि पर  उपहार मे देने के लिए भी लोग  अधिक खरीदते है ।बच्चों के बर्थ डे पर तो खिलोनो और बेबी सूट का अंवार सा ला जाता है ।
व्यापार के लिए लाभदायक बच्चों की वस्तुएं ।

  • खाने पीने की चीजे _ आइसक्रीम ' पापकॉर्न ' टॉफियॉ ' चॉकलेट ' ।
  • बच्चों के कपड़े _ बेबी सूट ' फ्राक ' टी सर्ट ' हगीस ' टोपी ।
  • डिजिटल आइटम _ गेम ' कार्टून वीडियो ' ।
  • फुटवेयर _  जूता  ' चप्पल ' ।
  • स्कूल सामग्री _ स्कूल वेग ' लंच बाक्स ' पेन बाक्स ।
  • अन्य वस्तुएं _ टूथ ब्रुश ' झूला ' छोटी साइकिल ' आदि ।
  • खिलोने _ गुडिया ' कारे ' झुनझुने ' गेंद ' पशु पक्षी के नमूना ' आदि ।
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
Seetamni@gmail. com
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।