सोमवार, 22 अगस्त 2016

धन संग्रहण का सच ।

धन संगृह के एक बहुत बडे सच का खुलासा ' क्या है ?
ओशो ने अपने उदबोधन मे संपत्ति इकट्ठा करने का  एक बडा सच  उजागर किया है । ओशो ने कहा है कि _ बिना चोरी और बेईमानी के संपत्ति इकट्ठी करना असंभव है ' यह कभी भी संभव नहीं रहा ' आज भी संभव नहीं है ।
{यह बात  ओशो की पुस्तक 'जीवन रहस्य ' के पेज नं 119 के पैरा 3 पर लिखित प्रमाण है ।}
हमें अपने समाज का गहराई से अबलोकन करने पर  उपरोक्त कथन सच सा पृतीत होता है । हम समाज मे देखत़े है कि झेठ ' चोर ' धोखेबाज  और बेईमान लोग धनी बन जाते है एवं ईमानदार कडी महनत से पसीना बहाकर भी ब मुसकिल दो जून की रोटी ही कमा पाता है ।और हमेशा निरधन ही रहता है ।

💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼💼
Seetamni@Gmail. com

शनिवार, 23 अप्रैल 2016

सबसे सस्ता नास्ता 'मुरमुरा ' !

                          Best fast food
मुरमुरा दुनिया का सबसे सस्ता सुपाच्य  आहार है । जो धर्मीक ' आध्यात्मिक ' शारीरिक ' आर्थीक ' आधूनिक ' आदि सभी दृष्टियो मे एक  उत्तम आहार माना जाता है ।
मुरमुरा परिचय _मुरमुरा ' परमल ' लाई ' आदि नामों से जाना जाता है ।यह धान का पापकोर्न होता है जो चावल का ही एक रूप है ।
मुरमुरा प्रशाद _सबसे शुद्ध शाश्रवत सात्विक प्रशाद लाई चिरोंजी का ही माना जाता है ।यह सबसे सस्ता होता है ।  एक Kg लाई और 100g चिरोजी के प्रशाद की कीमत लगभग 50₹ होती है ।जो 100 व्यक्तियो को वितरण करने के लिए पर्याप्त होता है ।
मुरमुरा का मीठा नास्ता ।
मुरमुरा का दस प्लेट मीठा नास्ता 25 रू मे तैयार हो जाता है । जिसका भार 250g होता है । इसे बनाने मे 200g  मुरमुरा '50g बूदी (नुक्ती) 10 विस्किट की जरूरत भर होती है । वस तैयार है मुरमुरे का मीठा नास्ता । हर प्लेट मे 25g  मुरमुरा और नुक्ती का मिश्रण डालकर ' प्लेट मे एक  एक विस्किट रखकर महमानो के सामने पेश कर दीजिए ।
 सेव परमल का नमकीन नास्ता ।
सेव परमल का नमकीन नास्ता भी 25 _30 रू मे 10 प्लेट नास्ता तैयार हो जाता है । इसे बनाने के लिए 200 परमल (मुरमुरा) मे 50g वेशन सेव मिलाए जाते है ।स्वाद अनुसार थोडा नमक  और मिर्ची पाउडर " एक प्याज के छोटे छोटे तुकडे " इस सभी सामग्री को आपस मे मिलाकर" उपर से एक नीबू काट कर  निचोड़ने के बाद तैयार हो जाता है ।परमल का नमकीन नास्ता ।
मुरमुरा के लड्डू ।
मुरमुरे के लाल ' हरे ' पीले लड्डू गली नुक्कड़ की छोटी दुकानों पर बिकते है । जिन्हें बच्चे खूब पसंद करते है और चाब से खाते है ।मुरमुरा के लड्डू घर पर भी बनाए जा सकते है ।इन्हें बनाना बहुत आसान है । लड्डू बनाने की बिधि _ 200gचीनी की चास्नी मे 10g मीठा रंग ' 50g खोपरा ' 750g मुरमुरा मिलाकर हाथ से लड्डू बनाए जाते है । इस  एक किलो मिश्रण से मध्यम आकर के लगभग 100 लड्डू तैयार हो जाते है ।जिन पर कुल 50_60 रूपये का खर्च बेठता है ।

बुधवार, 13 अप्रैल 2016

मोबाइल बिल कैसे घटाए ?

मोबाइल आज हमारी जिंदगी का एक  अनिवार्य साधन है । हम लोगों से आमने सामने इतनी बात नहीं करते जितनी मोबाइल पर बात करते है । जिससे मोबाइल विल पर रह महिने भारी रकम खर्च होती है ।इस साल देश के सरकारी बजट मे भी मोबाइल बिल मैहगा कर दिया है ।
हम अपने मोबाइल खर्च मे कटौती करने के लिए  कुछ साधारण से उपायो पर  अमल करें ' तो यकीनन हम  अपने माशिक मोबाइल विल को घटाकर आधा कर सकते है ।
📱मोबाइल बिल कम करने के उपाय 📱

  1. अपने मोबाइल का सही उपयोग करें ' 
  2. रिंग करने वालों को रीटर्न काल न करें 'एसा करने से फिर यह लोग हर बार रिंग करके हमारी इस कमी का लाभ उठाते है ।
  3. महिने भर के लिए इकट्ठा मोबाइल रीचार्ज कराना सस्ता पडता है ।बार बार थोड़ा थोड़ा रीचार्ज कराना या रीचार्ज कूपन लेना मैंहगा पडता है ।
  4. अपनी मोबाइल कॉल सेटिंग मे कॉल समय सीमा 1मिनट सेट रखे 'मोबाइल पर मुख्य जरूरी खास बात 1मिनट मे ही पूरी हो जाती है ।
  5. किसी संस्था या कंपनी से बात करने के लिए उनके टोल फ्री नंबर पर ही बात करें ।
  6. किसी को कॉल करने पर यदि आवाज साफ न सुनाई दे तो तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट करें । फिर दुबारा कॉल करें ।
  7. दुशरों को अपना मोबाइल उपयोग के लिए देने से पहले यह जरूर कहै _ कृपया जल्दी करना ।
  8. अपने मोबाइल मे लॉक कोड डालकर रखे ' ताकि मोबाइल चार्ज पर लगा होने पर भी बिना अनुमति के कोई मोबाइल का उपयोग न कर सके ।
  9. अपने नंबर पर कॉलर रिंग टयून  आदि फ्जूल की सेवाएं बिलकुल बंद करें ' इनका शुल्क लगता है ।
  10. अपने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से डिस्काउंट  अॉफर का लाभ लेने के लिए 'एक दो दिन अपने मोबाइल खाते मे जीरो बैलेंस रखे ।
  11. मोबाइल इंटरनेट का उपयोग करने हेतु 'अपनी जरूरत के मुताबिक MB पेक लें ' क्योंकि इंटरनेट डाटा पेक की समय  अवधि बहुत कम होती है जो समाप्त होने पर पैसा फ्जूल ही जाता है ।
📲  जो सोबत है सो खोबत है ' जो जागत है सो पाबत है ।

===================================

शनिवार, 9 अप्रैल 2016

धन का अभाव ' दुखद स्थिति ।

धन के अभाव मे मनुष्य की स्थिति एवं मानव व्यापार का इतिहासिक प्रमाण । राजा हरीशचंदृ की सच्ची कहानी ।
हरीशचंदृ अयोध्या का राजा था । जो महा दानी के नाम से प्रशिद्ध है । एक ऋषि ने छल से हरशचंदृ का सारा राज्य दान मे ले लिया और हरीशचंदृ के ऊपर कुछ धन का कर्ज भी मढ दिया ।
इस स्थिति मे हरीशचंदृ को अपना राज्य छोडकर ' अपनी पत्नी और बच्चे के साथ काशी जाना पडा । एवं ऋषि का बाकी धन का कर्ज चुकाने के लिए ' काशी के बाजार मे अपनी पत्नी तारा को बैच दिया ' जिस  आदमी ने तारा को खरीदा था वह  आदमी हरीशचंदृ के पुत्र को भी अपने साथ यह कहते हुए ले गया कि बछडा गाय के साथ ही जाता है ।पत्नी एवं बच्चे को बैचने के बाद भी जव कर्ज चुकता नही हुआ तो फिर हरीशचंदृ ने अपने आप को भी एक सूदृ के हाथो बैच कर ऋषि का रिण चुकाया । जिस आदमी ने हरीशचंदृ को खरीदा था वह आदमी काशी के मरघट का मालिक था ।और उसी मरघट मे हरीशचंदृ शव जलने का काम करता था । अपने मालिक के आदेश पर शव जलाने का कर वसूली करता था ।
इतिहास से अगर शिक्षा और प्रेरणा ही लेना है तो यह शिक्षा लो कि _एसी स्थिति होती है मनुष्य की धन के अभाव मे जहाँ एक राजा अपने पत्नी बच्चों को बैचने पर मजबूर हो गया 'और एक सूदृ का दास बन गया ।
{पुराने समय मे मानव व्यापार होता था ' आदमीऔ की मंडियॉ लगती थी 'जहाँ दास खरीदे बैचे जाते थे । राम राज्य मे भी दास खरीने बैचने की कुप्रथा थी }
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

दुकान के ग्राहक कैसे बढाए ?

                           दुकान  ' सॉप   ' स्टोर
अपना खुद का स्वरोजगार ' एवं सबसे सुकून का काम दुकानदारी ही है ।इसलिए जयदातर लोग दुकान का काम करना पसंद करते है । बैठे बैठे कमाना हर किसी को पसंद होता है । पर इसके लिए दुकान स्थापित करना ही काफी नही है ।बाजार की प्रतियोगता मे दुकान का संचालन मायने रखता है ।जो ग्राहकों पर निर्भर है ।
ग्राहक  बढाने के उपाय ।


  • दुकान की सजावट मे कोई कमी नही होना चाहिए ' एसा होने पर ग्राहको पर नाकारात्मक असर पडता है '
  • जिस सेवा संबंधी उत्पादो की दुकान है ' उस सेवा से संवंधित सभी उत्पाद दुकान पर उपलब्ध होना जरूरी है ।
  • ऊची क्वालिटी के ही प्रोडक्ट सॉप पर रखना चाहिए ' 
  • उत्पाद नही ' विश्वास बिकता है ।अतः दुकान के प्रति ग्राहको का भरोसा बढाए ।
  • उचित दाम MRP रेट पर ही वस्तुएं बैचे ।
  • दुकान पर आने वाले हर नए अगनतुक का लोंग या पानी से स्वागत करे '
  • ग्राहकों की छोटी मोटी सहायता करें ' जैसे पता वताना या कोई जानकारी देना आदि ।
  • त्योहारों पर अपने ग्राहको को कलेंडर आदि उपहार दे ।
स्टोर पर आने वाले हर नए उपभोक्ता पर अपने मधुर व्वहार से कुछ एसा जादू करें की वह हमेशा के लिए आपका पक्का  ग्राहक बन जाए ।👌
☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕🎡                                 

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

धनदाता कुवेर ।

मनुष्य शरीर की प्रवृति सुख की है ।इसलिए हर मनुष्य सुख खोजता है ।सुख सुविधा के साधन जुटाने हेतु संसार के हर  आदमी को धन की जरूरत है ।बिना धन के जीना पशुओं के समान है ।
बाबा कर्मयोगी का भोगी उपदेश
राधा रानी तपस्थली मथुरा यूपी के बाबा कर्मयोगी का उपदेश  आम कथा कथित साधु संतों से बिल्कुल बिपरीत है । बाबा का उपदेश कुछ  इस प्रकार है कि _ भोगी बनो ' लोभी हो जाओ ' जब तुम्हारा मन भोगों से भर जाएगा तो त्याग अपने आप हो जाएगा 'करना नही पडेगा । इसलिए धन पाने का उपाय करो ' कर्म, करो ' कर्म के बिना धन पाना असंभव है । कर्म करने के बाद भी धन का अभाव हो तो इसका उपाय बाबा बताते है कि _धन चाहने वाले ध्यान दे ' धन का देवता कुवेर है ' कुवेर देव के अलावा आपको अन्य कोई देवता धन नहीं दे सकता क्योंकि हर देवता का अपना अपना अलग  अलग कार्य क्षेत्र है ।
अतः धन पाने के लिए अपने घर पर भगवान कुवेर की फोटो एवं कुवेर यंत्र स्थापित करें । श्री शिद्ध कुवेर यंत्र एवं कुवेर देव का फोटो निशुल्क मगाने हेतु ' बाबा के आश्रम मे संपर्क करें 09266366000 पर ।
बाबा की ओर से कुवेर फोटो एवं शिद्ध यंत्र बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है । यदि फिर भी कोई व्यक्ति कुछ दान देना ही चाहे तो फिर सवा किलो हवन सामग्री दान कर सकता है ।यह हवन सामग्री यंत्रों की शिद्धी करण क्रिया मे आहूती करने मे उपयोग होती है ।
{धन का देवता एवं खजाने का मालिक भगवान कुवेर है }

बुधवार, 30 मार्च 2016

किसान सुविधा ' एप एक वरदान ।

किसान सुविधा ' एप्लीकेशन
भारत के किसनो  के लिए भारत सरकार का एक वरदान ' किसान सुविधा 'एप है ।इस  एप को PM मोदी ने 27 मार्च2016 को लान्च किया है ।इस  एप मे किसानो के लिए हर तरह की कृषि संबंधी जानकारी अॉनलाइन  उपलब्ध होगी ।यह  एप किसानो के लिए एक बहुत बडी उपलब्धि है ।
किसान सुविधा ' एप 7.26MBका है ।जिसे इंटरनेट पर  एप स्टोर  से मुफ्त मे डाउनलोड किया जा सकता है ।यह  एप हिंदी एवं इंग्लिश दोनो भाषाओं मे है ।इसे चलाना भी बिलकुल सरल है ।
किसान सुविधा ' एप भारत सरकार के कृषि मंत्रालय एवं किसान कल्याण विभाग संचालित किया गया है ।


चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।