आप अमीर बनना चहते है तो सबसे पहले तो आप अपने मन से जल्दी अमीर बनने का विचार ही निकाल दे ' और रातों रात अमीर बनाने का प्रयास न करें । अमीर होने के लिए धीरज रखना चाहिए । हर काम अपने एक सही समय पर ही पूरा होता है । जैसे आपने खेत मे फसल बोया है तो वह अपने सही समय पर ही पकेगी । कहते है न कि धीरज का फल मीठा होता है ।
अमीर तो सभी बनना चाहते है ' लेकिन कर्म और मेहनत कोई नही करना चाहता । जबकि मरे बिना स्वर्ग पाना असंभव है । कर्म किए बिना इस संसार मे इश्वर या देवता एवं कोई भी शक्ति धन नही दे सकती । इसलिये मेहनत और लगन से काम करते रहना चाहिए ।
अमीर बनाने के बुनियादी उसूल ।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
अमीर तो सभी बनना चाहते है ' लेकिन कर्म और मेहनत कोई नही करना चाहता । जबकि मरे बिना स्वर्ग पाना असंभव है । कर्म किए बिना इस संसार मे इश्वर या देवता एवं कोई भी शक्ति धन नही दे सकती । इसलिये मेहनत और लगन से काम करते रहना चाहिए ।
अमीर बनाने के बुनियादी उसूल ।
- हमें अपना ध्यान उन चीजों पर लगाना चाहिए 'जिन्हें हम पाना चाहते है उन चीजों पर नही जिन्हें हम नहीं पाना चाहते ।
- सुबह जल्दी उठते हुए समय से पहले काम शुरू करना चाहिए ' जव दुनिया सो रही हो ।क्योंकि दाना उन्हीं पंछीऔ को मिलता है जो पहले पहुचते है ।
- अपनी रोजाना की कमाई का चौथा हिस्सा बचाकर ' उसे एसी जगह लगाए जहाँ से धन बढकर लौटे ' यह बिल्कुल पक्का हो ।
- पतंजलि आयुर्वेद LTD की सफलता का राज़ ' बाबा रामदेव के अनुसार _ गुणवत्ता ' धीरज 'निरंतरता ही है ।
- अमीर बनने के विषय पर विस्तार से जानने के लिएameerbane.blogspot.in लिंक पर जाए ।
- मे सबकुछ जानता हू ' यही अहंकार अमीर बनने की राह मे सबसे बडी रूकावट है । इसलिए इस अहंकार को त्याग कर हमेशा सीखते हुए अपने काम मे नया पन लाते रहना चाहिए ।
- अच्छे अमीर लोगों के आचरण एवं उनके काम करने के तरीको से सीखना चाहिए ।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें