शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

निराकार के चित्रकार ।

कहा जाता है की जहाँ न पहुचे रवि वहां पहुचे कवि ' उसीतरह निराकार को भी आकार देता है चित्रकार । चित्रकार  अपनी कल्पना शक्ति से अदृश्य वस्तुओं का भी चित्र बना कर  उसे समझा देते है । उदाहरण के लिए किसी चित्रकार ने समय का चित्र वनाया है । समय  एक अदृश्य शक्ति है । पर चित्रकार ने उसे भी एक रूप दिया । इसी तरह के बहुत सारे चित्र है जैसे भारत माता का चित्र ' इंसाफ की देवी का चित्र और सभी हिंदू देवी देवताओं के चित्र चित्रकारो की कल्पना के ही रूप है ।
चित्रकार पिकासो - पिकासो के चित्रो की शैली तो सभी चित्रकारो से अलग है । पिकासो के चित्रो को देखने पर सिर चकरा जाता है । एक हाथ  उठाते हुए आदमी के चित्र मे अनेक हाथ दिखते है । वाह क्या कलाकारी है ।भारतिय  चित्रकार वासुदेव एस गायतोडे की एक पेंटिंग करीब 30 करोड रूपए मे बिकी थी ।भारत के मुख्य चित्रकारो मे -चित्रकार मोहिती ' चित्रकार राजा रवि वर्मा' चित्रकार मकबूल फिदा हुसेन 'चित्रकार शिवाजी तुपे आदि नाम है ।
अब बात कारटूनकारो की _ कारटूनिस्ट भी कमाल के जादूगर होते है । एसे एसे रूप पेस करते है जिनकी आम लोग कल्पना भी नही कर सकते 'मिक्की माऊस ' को ही देखो ।भारत के फेमस कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण जिनका हाल ही मे दिहात हो गया । उनहोने चाचा चोधरी के कॉमिक्सो मे सावू और चाचा चोधरी के काल्पनिक पात्रो को जन्म दिया ।
आज काजल कुमार भी एक  उभरते कारटूनकार है जिनके कार्टून भी खूव पसंद किये जा रहे है । काजल कुमार राजनेताओ के कार्टून खूव बनाते है जो व्यंग आत्मक होते है जिन्हें देखकर बडी हसी आती है । कार्टूनिस्टो की भी एक  अपनी अलग ही कलाँ है ।
इसाफ की देवी 
💙💜💖💗💟💙💜💖💗💟💙💜💖💗💟💝💗💖💟💜💙💙💜💗💖💟💝💛💚💙💙💚💛💚💙

कोई टिप्पणी नहीं:

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।