मित्रो हमारी आय का बहुत बडा हिस्सा बस्तुओ की खरीद पर व्याय होता है ।जैसे _खादय समान 'कपडे 'बतृन' वाहन 'आदि और न जाने क्या -क्या ।आज हमारी हर छोटी बडी जरूरत का सामान बाजार मे उपलब्ध है। जब हमे जिस वस्तू की जरूरत होती है 'हम उस वस्तू को तुरंत बाजार से खरीद लाते है ।और उसका उपयोग करने के बाद अगले दिन उस वस्तू को भूल जाते है ।क्योकि वह वस्तू दूसरे दिन हमारी नजर मे पुरानी हो जाती है ।
पर क्या आपने कभी यह आकलन किया है ।कि हम जो वस्तुए खरीदते है ।उनका हम पूर उपयोग भी कर पाते है 'या नही । क्या हमारे पैसे का सही स्तमाल हुआ या नही ।
यह जानने के लिज आप एक लिस्ट बनाए । माह की एक तारीख से तीस तारीख तक हर रोज आपके घर मे जो भी वस्तू खरीद कर लाई जाए उसे आप इस लिस्ट मे नोट करते जाए ।अब एक महिने बाद आप इस लिस्ट को जँचे 'आप पाएगे कि उन वस्तुओ मे से लगभग 50% वस्तुए बेकार सावित हुई 'जिनका आप पूरा उपयोग नही कर पाए । आपका पैसा पानी मे गया । इस लिस्ट मे बेकार पाई पाई गई वस्तूओ मे अधिक वस्तुए वह होगी ' जो बच्चो के दुआरा या महिलाओ के दुआरा खरीदी गई थी । क्योकि महिलाए और बच्चे खरीद फरोखत मे कच्चे होते है ।उनहे पैसे की अहमियत पता नही होती है' क्योकि वह कमाते नही है ।इस बात को समदने के लिए 'आपने वह कहानी जरूर ही पढी होगी _एक बाप अपने बेटे को एक रुपया देकर 'उससे कहता हे -जा इसे कुए मे फेक आ 'बेटा फेक आता है 'फिर बाप कहता है 'एक रुपया कमा कर लाओ 'तब बेटा अपनी मँ से एक रुपया ला कर बाप से कहता है-मे यह ले आया ।बाप फिर बेटे से कहता है -जा इसे कुए मे फेक आ । बेटा एसा ही करता है ।दुशरे दिन बाप पत्नी को मायके भेज देता है ।और फिर बेटे से कहता है -आज तुम दो रुपये कमा कर लाओ नही तो शाम को तुमहे खना नही मिलेगा और पटाई होगी । आज बेटा सचमुच दो रुपये कमा कर ले आता है और अपने बाप को दिखाता है ।बाप फिर कहता है -कुए मे फेक आ 'लेकिन बेटा इस बार एसा नही करता 'और बाप से कहता है -यह दो रुपये कमाने मे मेरी कमर टूट गई और आप कुए मे फिकवा रहे है । नही फेकूगा ।यह सुनकर बाप खुश होत है 'और बेटे को साबासी देता है ।
सॉपिंग के टिप्स
(1) बच्चो व महिलाओ के साथ जा कर खरीददारी कराए ।
(2)M R P से भी कम रेट पर वस्तुए खरीदे ।
(3) गारंटी वारंटी के साथ वस्तू का पक्का विल दुकनदार से लेना न भूले ।
(4)अपनी पसंद से सामान खरीदे 'दुकानदार की न माने 'वह कहेगा_हय सामान उससे भी बढिया है 'घटिया हो तो बापस कर जाना 'क्या हमने आपको कभी घटिया माल दिया नही न ।घर की बात है आदि कहकर वह आपको उल्लू बना देगा ।
(5) चतुराई से मोल भाव करे ।सबसे पहले वस्तू पसंद करे 'फिर कीमत पूछे 'दुकनदार रेट बताएग 'दुवारा पूछे _सही सही बताईए या फिक्स बताए 'वह आप से कहेगा आच्छा कितना दोगे 'पर अभी आप अपनी बात न बताए 'बरना ठगा जाएगे'' अब वह दुबारा कुछ कम रेट वताएगा ।अब आपकी बारी है उसके बताए रेट से आधा कीमत लगा कर खडे हो जाए और फिर आखरी कीमत लगा कर चलते बने । अब दुकनदार असलियत पर आ जाएगा ।
(6) आज अॉनलाइन सॉपिंग लाभ का सोदा है। घर बैठे सामान खरीदना 'और डिजिटल मनी से पेमेंट करना इसमे समय और धन की बचत होती है। पर पूरी जनकारी लेने के बाद ।
(7)मोल करे तलबार का पडी रहन दे म्यान _यनी पेकिट की चमक दमक नही अपितू वस्तू की गुणबत्ता देखे ।
(8) कपडा खरीदने के लिये सबसे करगर रम बाण टिप्स_जब सुबह दुकनदार अगरबत्ती लगा कर दुकान पर बेठे' ' तभी आप पहले गाहक बन कर पहुचे 'और कपडा पसंद करे 'फिर कीमत पूछे ' जबाव सुनकर 'कहे महगी है हम नही ले पाएगे और बापस आने लगे । तब वह आपसे कहेगा 'आप पहले गाहक है आप भगबान है । बोनी न बिगाडे ।और आपको 100% सच रेट बताएगा' और खरीद रेट से केवल 10 या 5 रुपये ही जादा लेगा ।
अजी दुकानदार को छोडो 'झूठ का धंधा करने बाले बकील भी सुबह अपने पहले क्लाइट से एक बार सच जरुर बोलते है । इनके अपने उसूल होते है ।जिनका हमे लाभ उठाना चाहिए ।
जय सुभ_लाभ ।
Seetamni@gmail. com
____________________________//,///________
Seetamni@gmail. com
____________________________//,///________