गुरुवार, 23 मार्च 2017

सबसे सरल विजनस नेटवर्क मार्केटिंग ।

मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग को डायरेक्ट सेलिंग भी कहते है । यह विजनस सबसे पहले कनाडा मे शुरू हुआ था । इस सिस्टम से कंपनी अपने उत्पाद सीधे ग्राहक तक पहुचाती हैं और  उन विजनस करने का भी मोका देतीं है । यह विजनस सबसे सरल विजनस है । नेटवर्क मार्केटिंग का विजनस कोई भी व्यक्ति कर सकता है और  आय पा सकता है ।क्योंकि इस काम मे न  अधिक पढाई लिखाई की जरूरत होती है 'न रूपयो की ना अधिक मेहनत की और ना समय का बंधन ना उम्र की सीमा ' इस विजनस मे स्थान की भी जरूरत नही पडती है ।जव चाहे जितना चाहे जहाँ चाहे काम करे ओर पैसा कमाए । और यह विजनस करने की ट्रेनिंग भी कपनी अपने ग्राहको को फ्री मे देती है । बस  अपनी मन पसंद नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को चुनकर  उसकी ज्वाइनिंग लेना होता है । इन कपनीयो की ज्वाइनिंग जीरो से लेकर 15 हजार रूपये तक है । इसके बाद हमे उस कंपनी के उत्पाद खरीदना होता है । तो वह तो हम दुशरी कंपनी के भी खरीदकर स्तमाल करते है । अब  अपनी कंपनी के खरीदकर  उपयोग करे जिन पर हमे कमीशन भी मिलेगा ।और हम दूशरो को कंपनी मे ज्वाइन करेगे और वह लोग भी कंपनी के प्रोडक्ट खरीदेगे उन पर भी हमे कमीशन मिलता है । इस तरह दिन दूना रात चौगना हमारा विजनस बढता जाता है । और  इस विजनस मे एक मुकाम पर पहुचने के बाद हमे कुछ नही करना पडता और कंपनी हमे पैसा देती रहतीं हैं बस कंपनी से जुडे रहने के लिए उसके उत्पाद खरीदते रहना होता है ।
कुछ कंपनी है जो नेटवर्क मार्केटिग का काम करती है । इनमे से कुछ चुनिंदा कंपनीयो के बारे मे सछिप्त मे हम नीचे जानकारी दे रहे है ।
IMC इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन _ यह  एक मल्टीलेवल कंपनी है । इसकी स्थापना 2007 मे हुई है । यह कंपनी भारत सहित दुनिया के 15 देशो मे व्यापार करती है । इस कंपनी के 200 से भी अधिक प्रोडक्ट है जो WHO दुवारा प्रमाणित है । इन सभी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट मे मेडिसिन ' व्यूटिशन ' वेटनरी 'होमकेयर 'हेल्थकेयर 'एवं पर्सनल केयर प्रोडक्ट है । इस कंपनी मे ज्वाइनिंग फ्री है । इस कंपनी का मुख्य कार्यायल लुधियाना मे है ।
RMP इंफोटेक _ इस कंपनी की स्थापना सन 2001 मे हुई है । यह कंपनी कॉस्मेटिक ' होमकेयर  आदि उत्पाद बेचती है ।इस कंपनी का हेड  अॉफिस चिन्नई मे है ।
Amwayएमवे _यह  अमेरिका की कंपनी है इसकी स्थापना 1959 को हुई है । यह कपनी भारत मे 20 साल से व्यापार कर रही है ।यह कंपनी कॉस्मेटिक 'हेल्थ आदि प्रोडक्ट बेचती है ।
Oriflame अॉरिफलम - इस कंपनी की स्थापना  सन1947 मे हुई थी जब भारत को आजादी मिली थी । यह कंपनी कॉस्मेटिक के बहुत सारे उत्पाद नेटवर्क मार्केटिंग से बेचती है । और  इसका व्यापार 50 देशो मे चलता है ।
Tupperwareटुप्परवयर - यह  अमेरिका की की कंपनी है । इसकी स्थापना 1996 मे हुई है । यह कंपनी डायरेक्ट सेल्स मे किचन के प्रोडक्ट का व्यापार करती है ।
Avon एवन 'यह न्यूयॉर्क की कंपनी है इसकी स्थापना1886 मे हुई है ।यह कंपनी कॉस्मेटिक ' व्यूटी प्रोडक्ट  एव पर्सनल केयर के प्रोडक्ट बेचती है ।
DSO देव सॉफ्ट ओवरसस ' इस कंपनी की स्थापना सन 2000 मे हुई थी । यह कंपनी सॉफ्टवेयर और हाडवेयर का व्यापार करती है । इसका हेड  अॉफिस दिल्ली मे स्थापित है ।

U हिन्दुस्तान यूनीलीवर _इस कंपनी को कोन नही जानता यह कपनी भारत मे बहुत लोकप्रिय है यह कंपनी कॉस्मेटिक  और खाने के प्रोडेक्ट का व्यापार करती है ।इसके उत्पाद बेस्ट क्वालिटी के होते है
BMS वालाजी मल्टी सर्वीस _ इस कंपनी की स्थापना सन 2008 मे हुई थी ।और यह कंपनी बीमा के क्षेत्र मे काम करती है ।
HLM  रियल  इंडिया लिमिटेड _ इस कंपनी की स्थापना सन 2010 मे हुई है ।यह कंपनी डायरेक्ट विजनस प्लान उपलबध कराने का काम करती है ।
Tiens टिंस ग्रुप _ यह चाइना की कंपनी है । इसकी स्थापना सन 1995 मे हुई थी ।यह कंपनी दुनिया के 200 देशो मे व्यापार करती है ।यह कंपनी हेल्थ केयर प्रोडक्ट के साथ ही होटल और टूरिज्म एवं रियल स्टेट मे व्यापार करती है ।
Herbalife हर्बल लाइफ _इस कंपनी की स्थापना सन 1990 के आसपास हुई थी ।और यह कंपनी एनर्जी' फिटनिस' एवं पर्सनल केयर के प्रोडक्ट बेचती है । कंपनी का हेड  अॉफिस बेन्गलूरू मे है ।
Modicare मोदी केयर _यह कंपनी मोदी ग्रुप की भारतीय कंपनी है ।इसकी स्थापना सन 1996 मे हुई थी ।यह कंपनी पर्सनल केयर ' हेल्थ केयर  एवं होम केयर प्रोडक्ट का व्यापार करती है ।इस कंपनी का हेड  अॉफिस दिल्ली मे है ।

RCM राइट कंसेप्ट मार्केटिंग _ यह भारत की कंपनी है इसकी स्थापना सन 2000 मे हुई है पहले यह कंपनी केवल कपडे का कारोबार करती थी । आब हय कंपनी आदमी की जरूरत के अधिकंश  उत्पाद बेचती है ।।इस कंपनी का मुख्य कार्यालय भीलवाडा राजस्थान मे है ।
Securelife सेक्योर लाइफ् _यह भारत की कंपनी है इसकी स्थापना सन 2000 मे हुई है ।यह कंपनी शिक्षा स्वास्थ्य बीमा और फेशन के क्षेत्र मे काम करती है ।

नोट_ उपरोक्त सभी कंपनीयो के बारे मे विस्तार से जानकारी लेने के लिए आप गूगल की मदद से जान सकते है । कंपनी के बारे मे सही जानकारी के बाद ही कंपनी की ज्वानिंग लेने का निर्णय लेना उचित होगा ।
🚶🚵🚕🚘🚚🚛🚢🚁✈🚢🚣🚃🌆🌉🌐🌍🎧💰

कोई टिप्पणी नहीं:

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।