शनिवार, 25 मार्च 2017

भीम एप्प की पूरी जानकारी ।

भीम एप दिसंवर 2016 को जारी हुआ । तभी से हय  एप सुर्खीयो मे बना है ।और भारत मे यह  एप सबसे जादा डाऊनलोड किया जा रहा है ।और  अब भारत सरकार इसका प्रचार बडी तेजी से कर रही ।भारत मे सरकार डिजिटल मनी के लेनदेन को बढाने के लिए लोगो को भीम  एप का उपयोग करने की सलाह दे रही है ।इस  एप का नाम बाबा साहव भीम राव  अंबेडकर के नाम पर रखा गया है ।  भीम  एप  एंड्राइड मोवाइल पर काम करता है और  इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है । फ्री मे ' यह  एप हिंदी अंग्रेजी भाषा के साथ ही अन्य भरतिय भाषाओ मे भी काम करेगा । भीम  एप लगभग सभी भारतिय बैंको के लिए काम करता है ।
भीम एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल सर्चबाक्स मे 'भीम  एप डाउनलोड 'टाइप करे और सर्चकरे आने बाले परिणामो मे से किसी भी एक पर क्लिक करे और वहाँ से यह  एप लोड करे । इसके बाद  इंसकाल करे ।फिर एप को खोले 'और मेन मेनू मे जाए ' बैंक एकाउंट स्लेक्ट करे ' अब सेट upi पिन अॉप्सन चुने 'अब  अपने atmकार्ड का छह  अंक का नं डाले समाप्ती तारीख सहित ' इसके बाद otp मिलने पर  इसे एप मे डायल करे ' अब  अपना upiपिन बनाए । इस तरह  एक बार भीम  एप पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद हम  अपने बैक खाते मे जमा रूपए कही भी किसी को भी घर बैठे आपने मोवाइल से इस  एप की सहायता से भेज सकते है । इसके लिए हमे सामने वाले व्यक्ति का खाता नं एप मे टाइप करना होता है और रूपयो की राशी लिखनी पडती है ।इसके बाद बटन दबाते ही हम रूपये भेज सकते है।इस  एप से हम  अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है ।भीम  एप का उपयोग केवल  अपने ही एक बैक खाते के लिए करना सुबिधा जनक है । इस  एप से एक बार मे 10000 रू तक ट्रास्फर किए जा सकते है और  एक दिन मे जादा से जादा 20000 रू तक ट्रास्फर किए जा सकते है ।पर भविष्य मे यह संख्या बढेगी ।और भीम एप लोगो की आकांक्षा पर खरा उतरेगा । भविष्य मे यह  एप भारत के हर खाता धारक के लिए जरूरी होगा ।
🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶

कोई टिप्पणी नहीं:

चूना उघोग, कम लागत, आधिक मुनाफा

  आज भारत मे 75 पैरेंट लोग पान में जो चुना खाते है।  इस चूने को बनाना और इस तरह की डिब्बी में भरकर बेचने वाले लोग भारी मुनाफा कमाई करते है।